गयाजी में पितृपक्ष: महावीर मंदिर ने शुरू की फ्री ‘विष्णु रसोई’, मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

हर साल की तरह इस बार भी पितृपक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होकर अमावस्या तक 16 दिनों तक चलेगा। पितरों की आत्मा की शांति के लिए इन दिनों में तर्पण, श्राद्ध और दान-पुण्य करना अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस बार पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है और 21 सितंबर को समाप्त हो रही है। वहीं अगर आप पितृपक्ष के दौरान गयाजी आकर पिंडदान या दर्शन करने वाले हैं, तो भोजन की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पटना स्थित महावीर मंदिर की ओर से गयाजी के विष्णुपद मंदिर के निकट निःशुल्क ‘विष्णु........

गयाजी में पितृपक्ष: महावीर मंदिर ने शुरू की फ्री ‘विष्णु रसोई’, मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

हर साल की तरह इस बार भी पितृपक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होकर अमावस्या तक 16 दिनों तक चलेगा। पितरों की आत्मा की शांति के लिए इन दिनों में तर्पण, श्राद्ध और दान-पुण्य करना अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस बार पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है और 21 सितंबर को समाप्त हो रही है। वहीं अगर आप पितृपक्ष के दौरान गयाजी आकर पिंडदान या दर्शन करने वाले हैं, तो भोजन की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पटना स्थित महावीर मंदिर की ओर से गयाजी के विष्णुपद मंदिर के निकट निःशुल्क ‘विष्णु रसोई’ (सेवा शिविर) की शुरुआत की गई है।

दिन और रात दोनों समय भोजन
इस सेवा शिविर का उद्घाटन गया के डीएम शशांक शेखर, महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य सायण कुणाल ने किया।यहां श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा, वह भी बिल्कुल मुफ्त। महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर और रात्रि में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

तीर्थ यात्रियों को मिलेगी राहत
बता दें कि रसोई में शुद्ध शाकाहारी (वगैर लहसुन-प्याज) भोजन विष्णुपद आने वाले तीर्थ यात्रियों को परोसा जाएगा। इससे दूर-दराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों को दोनों टाइम के भोजन के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। दिन के भोजन में चावल,दाल, सब्जी, पापड़, चटनी और फिल्टर वाली पानी जबकि रात में पुरी, सब्जी, आचार की व्यवस्था की गई है। 

महावीर मंदिर की सेवा परंपरा
यह व्यवस्था विष्णुपद में पूरे पितृ पक्ष के दौरान रहेगी। विष्णु रसोई की व्यवस्था मंदिर के समीप होने से यात्रियों को सहूलियत होगी।दूर-दराज से आने वाले तीर्थ यात्री अक्सर भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। विष्णु रसोई शुरू होने से अब उन्हें दोनों समय का गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क भोजन सहज रूप से मिलेगा। मंदिर परिसर के पास यह व्यवस्था होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।आपको बता दें कि महावीर मंदिर द्वारा श्रीआयोध्या धाम में राम रसोई और सीतामढ़ी में सीता रसोई की व्यवस्था पहले से चली आ रही है। इन दोनों जगहों रोज काफी संख्या में लोग भोजन ग्रहण करते हैं।