जमुई: देसी शराब की रेड में पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, 6 जवान घायल

बिहार के जमुई जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बड़ा हमला कर दिया। घटना बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में देसी शराब बनाई जा रही है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी।जांच के दौरान अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। करीब 50 ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस बीच कई जवान जान बचाकर.............

जमुई: देसी शराब की रेड में पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, 6 जवान घायल

बिहार के जमुई जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बड़ा हमला कर दिया। घटना बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में देसी शराब बनाई जा रही है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी।जांच के दौरान अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। करीब 50 ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस बीच कई जवान जान बचाकर भाग निकले, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी भीड़ के बीच फंस गए।

महिला SI रोती दिखीं
हमले के दौरान एक कॉन्स्टेबल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह हाथ जोड़कर भीड़ से मिन्नतें करता नजर आया। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस का हथियार छीनने की भी कोशिश की और एक शख्स ने उनके सिर पर भी हमला किया। वहीं हमले में महिला SI उर्मिला कुमारी और SI शुभम झा समेत 6 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने SI शुभम झा को लगभग 200 मीटर तक दौड़ाया, जबकि महिला SI उर्मिला कुमारी रोते हुए नजर आईं। घटना शुक्रवार की है, इसका वीडियो आज यानी शनिवार को सामने आया है।

करमा पर्व के दौरान भड़का विवाद
दरअसल, कद्दुआ तरी गांव एक आदिवासी बहुल गांव है।स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय गांव में करमा पर्व को लेकर पूजा-पाठ चल रहा था। इसी बीच पुलिस टीम पहुंच गई और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आदिवासी महिला और बच्चों से मारपीट की। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और पुलिस पर हमला हो गया।पुलिस पर हमले के बाद बरहट थाना पुलिस ने अतिरिक्त बलों के साथ गांव में छापेमारी की और 13 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद ग्रामीण ढोल-नगाड़े और पारंपरिक हथियार लेकर थाने का घेराव करने जुट रहे थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बरहट थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा, “वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”