गोपालगंज के टोल कर्मी की वजह से नवजात की मौत!, जाम में फंसने की वजह से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

गोपालगंज के टोल कर्मी की वजह से नवजात की मौत!, जाम में फंसने की वजह से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज के टोल प्लाजा पर अराजकता तो है ही और अब वहां के कर्मी लापरवाह भी हो चुके हैं. लापरवाही के वजह से गोपालगंज के टोल प्लाजा पर एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है. टोल प्लाजा पर जाम लगा था और वह महिला लेबर पेन से जूझ रही थी. लेकिन उसके गाड़ी को टोल प्लाजा से पार हीं किया गया. जिसकी वजह से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है.

 

यह घटना गोपालगंज के बारहीमा गांव का है. जहां प्रसूति महिला गरिमा पांडे को लेबर पेन होने की वजह से परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी बीच टोल प्लाजा पर जाम होने की वजह से गर्भवती महिला घंटों जाम में फंसी रही और तड़पती रही. जाम के कारण अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और नवजात ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया.

 

परिजनों ने टोल प्लाजा के कर्मियों से निवेदन किया लेकिन उनकी गुहार सुनने की बजाय कर्मियों ने विवाद खड़ा कर दिया. जिस कारण बच्चों की गर्भ में ही मौत हो गई. परिजन ने बताया कि उन्होंने टोल प्लाजा के प्रबंधन और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली. महिला प्रसव के दर्द से तड़पती रही. इस लापरवाही के चलते अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और शिशु की मौत हो गई.

 

इस घटना से आहत महिला के परिजन ने टोल प्लाजा के प्रबंध राजीव कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन मिश्रा और उन कर्मियों के खिलाफ सिधवलिया थाने में केस दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

आपको बता दे, इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोगों में आक्रोश है. बता दें, कि पिछले महीने ही एनएच-27 पर ये टोल प्लाजा चालू हुआ था, जिसके बाद से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के कारण अक्सर एनएच-27 पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और लोग घंटों तक सड़क पर ही फंसे रह जाते हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU