बिहार का लुटेरा दारोगा!, जांच के दौरान स्वर्ण कारोबारी से लूटे 32 लाख, एसपी ने पहुंचा सलाखों के पीछे 

बिहार का लुटेरा दारोगा!, जांच के दौरान स्वर्ण कारोबारी से लूटे 32 लाख, एसपी ने पहुंचा सलाखों के पीछे 

SARAN : बिहार पुलिस अपने कई कारनामों से चर्चा में रहती है. अभी जो खबर बताने जा रहे हैं. उस खबर पर एक पुलिसकर्मी ने पूरे पुलिस महक में को शर्मिंदा कर के रख दिया है. जिनके कंधे पर विधि व्यवस्था को कायम रखने का काम था. वह खुद ही लूट जैसे जघन्य अपराध कर रहे हैं. एक ऐसा ही लुटेरा दारोगा का खबर सामने आया है. बिहार के सारण से. जहां एक स्वर्ण कारोबारी से 32 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

 

आपको बता दे, शुक्रवार को कोलकाता के एक स्वर्ण कारोबारी छपरा में सोने के गहनों की डिलीवरी करने के बाद देर रात पैसे लेकर सारण के मकेर थाना क्षेत्र से होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी एनएच 722 पर रेवा घाट पुल के पास पुलिस वाहन चेक कर रही थी. पुलिस ने स्वर्ण कारोबारी की गाड़ी को रूकवाया और तलाशी शुरू कर दी. मकेर थानेदार रवि रंजन कुमार और उनके ड्राइवर ने तलाशी के दौरान कारोबारी की गाड़ी में मोटी रकम देखा. जिसके बाद थानेदार ने 32 लाख रुपए निकाल लिया.

इस घटना के बाद पड़ित स्वर्ण कारोबारी से सारण एसपी कुमार आशीष को पूरी बात बताई और कार्रवाई की मांग की पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए. एसपी ने एसपी ने थानेदार से पूछताछ की और पुलिस को निर्देश दिया कि थानेदार को अरेस्ट किया जाए. जिसके बाद मकेर थाने की पुलिस ने आरोपी थानेदार को अरेस्ट कर लिया और फरार ड्राइवर को तलाश कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU