सीतामढ़ी में मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
SITAMADHI : सीतामढ़ी में अपराधियों के अंदर से खाकी का खौफ खत्म हो चुका है. इसी का नतीजा है कि, आए दिन अपराधी दिनदहाड़े जघन्य अपराध कर रहे हैं और उनको रोक पाने में सीतामढ़ी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताज़ा मामले में दिनदहाड़े एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
यह घटना सीतामढ़ी के रीगा थाना के हरिहरपुर की है. जहां अपराधियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक मुखिया की पहचान मधुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्र के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्रा अपने निजी गाड़ी से अपने पूरे परिवार के साथ घर लौट रहे थे, तभी हरिहरपुर में मोहनपुर से दोस्तपुर के बीच में पल्सर बाइक एवं स्कार्पियो सवार आधार दर्जन की संख्या में अपराधियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. मधुरेंद्र कुमार मिश्रा को पांच गोली लगी, जबकि उनके परिवार के बाकी लोग ठीक है गोली लगने के बाद मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी ने चिल्लाना शुरू किया. जिसके बाद स्थानीय के लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में मधुरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित किया.
इस घटना की सूचना मिलते ही मुखिया समर्थक अस्पताल में जुट गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जैसे ही जिला के एसपी मनोज कुमार तिवारी को इस घटना की जानकारी हुई. फौरन ही वह अस्पताल पहुंचे और सभी को समझाया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि, ओवरटेक कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से एक दर्जन की संख्या में खाली खोखा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घटना में पिस्टल का प्रयोग किया गया है. मामले में एसटीएफ का गठन कर दिया गया है, उनका कहना है कि, 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU