बिहार के टीचर आज से कर सकेंगे ट्रांसफर के लिए आवेदन, इन शिक्षकों को मिलेगी मनचाही पोस्टिंग
PATNA : आज से बिहार के सरकारी शिक्षक अपने ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं. 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक यह आवेदन ऑनलाइन मोड़ से भरा जाएगा. जिसमें इच्छुक शिक्षकों अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, यह आवेदन सभी के लिए अनिवार्य नहीं है और ऐसे शिक्षक जो अपना तबादला चाहते हैं. केवल वही आवेदन कर सकेंगे विशेष बात यह है की ट्रांसफर की सुविधा सभी शिक्षकों को उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन ऐसे शिक्षक जो किसी विशेष समस्या के कारण अपना ट्रांसफर चाहते हैं सरकार उनको यह मौका दे रही है.
वही, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि फिलहाल, शिक्षकों की सामान्य ट्रांसफर पोस्टिंग को सक्षमता परीक्षा के सभी चरणों के पूरा होने तक रोक दिया गया है लेकिन, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित शिक्षकों के मामलों को प्राथमिकता देते हुए, ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की गई है. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, भविष्य में सामान्य ट्रांसफर प्रक्रिया की नीति को उदार बनाया जाएगा. इससे शिक्षकों को उनकी जरूरत और सुविधा के अनुसार पोस्टिंग मिल सकेगी.
टीचर ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय शिक्षकों को 10 विकल्प चुनने का मौका मिलेगा, जिसमें से कम से कम तीन विकल्प चुनना अनिवार्य होगा. पोर्टल पर आवेदन करने के लिए शिक्षकों को अपनी स्वास्थ्य स्थिति और उससे संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU