सड़क दुर्घटना में पटना अव्वल दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर, जानिए बाकी जिलों का हाल
PATNA : इन दोनों बिहार में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है. आए दिन बिहार के सभी जिलों में कई सड़क दुर्घटना हो रही है. इसको लेकर बिहार पुलिस ने पिछले 7 महीने के आंकड़े को जारी किया है. जिसमें 1 जनवरी से 31 जुलाई के बीच राज्य में 6,456 मामले दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों की बात करें तो राजधानी पटना पहले नंबर पर रहा है. जहां 636 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में 408 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए हैं. सड़क दुर्घटना में सबसे कम 39 मामले शिवहर में दर्ज किए गए हैं.
आपको बता दे, बिहार में 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलती से होती है, जबकि 72 प्रतिशत मामले ओवरस्पीडिंग की वजह से होती है. वहीं, पुलिस की माने तो सड़क दुर्घटना के कुछ प्रमुख कारण है, जैसे निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाना, ओवरटेकिंग करना, ट्रैफिक लाइट का पालन नहीं करना, लेने ड्राइव का पालन नहीं करना, सुरक्षा के बारे में जानकारी का अभाव यह तमाम वजह है जिसके कारण से सड़क दुर्घटना हो रही है.
आंकड़ों की बात करें तो, बक्सर में 81, जहानाबाद में 74, अरवल में 63, शिवहर में 24, बेतिया में 96, बगहा में 45, किशनगंज में 63, नवगछिया में 87, मुंगेर में 71, शेखपुरा में 46 एवंलखीसराय में 94 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. वहीं भभुआ में 122, नवादा में 159, सीतामढ़ी में 111, सीवान में 142, गोपालगंज में 104, दरभंगा में 186, मधुबनी में 185, सहरसा में 105, सुपौल में 132, मधेपुरा में 111, नालंदा में 242, भोजपुर में 219, रोहतास में 256, गया में 280, औरंगाबाद में 207, वैशाली में 243, मोतिहारी में 276, सारण में 337, समस्तीपुर में 230 सड़क दुर्घटनाएं हुई.
REPORT - KUMAR DEVANSHU