ADG कुंदन कृष्णन ने लिखा शिक्षा विभाग को पत्र: रीतलाल की पत्नी रिंकू कुमारी पर हो कार्रवाई
राजद विधायक रीतलाल यादव के बाद अब उनकी पत्नी और सरकारी शिक्षिका रिंकू कुमारी पर भी कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) को पत्र लिखा है।रिंकू कुमारी बिहार सरकार में नियोजित टीचर हैं। साथ ही वे "विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी" की बिजनेस पार्टनर भी हैं। यह जानकारी तब सामने आई जब बिहार STF ने रीतलाल यादव से जुड़े एक केस......

राजद विधायक रीतलाल यादव के बाद अब उनकी पत्नी और सरकारी शिक्षिका रिंकू कुमारी पर भी कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) को पत्र लिखा है।रिंकू कुमारी बिहार सरकार में नियोजित टीचर हैं। साथ ही वे "विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी" की बिजनेस पार्टनर भी हैं। यह जानकारी तब सामने आई जब बिहार STF ने रीतलाल यादव से जुड़े एक केस की समीक्षा की।
ADG ने कार्रवाई करने की बात लिखी है
चौंकाने वाली बात यह है कि रिंकू कुमारी 11 नवंबर 2017 से इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर के रूप में जुड़ी हुई हैं, जबकि वे सरकारी सेवा में हैं। यह बिहार के सरकारी सेवकों के आचरण नियमों का उल्लंघन माना गया है।इसी बात को ADG ने कार्रवाई का आधार बनाया है। उन्होंने अनुशंसा वाले अपने लेटर में लिखा है कि 'सरकारी सेवा में रहते हुए इनके द्वारा व्यावसायिक कार्य किया जाना बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के नियम 16 (1) और आचरण संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल है।' इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए ADG ने कार्रवाई करने की बात लिखी है।
रिंकू कुमारी 19 वर्षों से शिक्षिका
बता दें कि रीतलाल यादव की पत्नी पिछले 19 सालों से बतौर नियोजित टीचर काम कर रही हैं। पटना जिले के कोथवां मुसहरी स्थित प्राथमिक स्कूल में उनकी पोस्टिंग है। 1 जुलाई 2006 से इसी स्कूल में नियोजित टीचर हैं।वहीं इनके विधायक पति रीतलाल यादव को एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस ने शिकंजा कसा था। कुछ दिन बेउर जेल में रखने के बाद रीतलाल को सुरक्षा कारणों का हवाला दे भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।