तेज़ रफ्तार की कीमत: पटना में बाइक दुर्घटना,दोनों युवक हवा में उछलकर बीच सड़क पर गिरे, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर
राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शनिवार देर रात तेज़ रफ्तार बाइक ने कहर ढा दिया।तेजरफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में राहुल कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना कुमार (18) गंभीर रूप से घायल...........

राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शनिवार देर रात तेज़ रफ्तार बाइक ने कहर ढा दिया।तेजरफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में राहुल कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना कुमार (18) गंभीर रूप से घायल हैं।
तेज़ रफ्तार की कीमत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों युवक जैसे हवाई करतब दिखाते हुए सड़क पर गिर पड़े। जोरदार टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर पेट्रोल रिसने लगा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश चौहान ने बताया कि मृतक और घायल युवक की पहचान कर ली गई है। मृतक राहुल कुमार शेखपुरा के संजीवनी गली के रहने वाले थे। घायल मुन्ना कुमार को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है और पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
रफ्तार के लिए कटाक्ष
यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि तेज़ रफ्तार केवल बहादुरी नहीं, बल्कि मौत की बुलाहट भी बन सकती है। युवा जीवन की हसरतें कुछ सेकंड में ही हवा में उड़ कर टूट सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिना घर वालों को बताए निकले थे। तेज़ रफ्तार और असावधानी की कीमत इस बार राहुल कुमार ने चुकाई, जबकि मुन्ना कुमार जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं।