PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से किया ऐलान - अब अगले 5 साल तक मिलता रहेगा गरीबों को फ्री राशन
DESK : आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले 5 साल तक के लिए गरीबों को मुफ्त राशन मिलते रहेंगे. इस घोषणा से देश के करीब 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा "मैंने निश्चय कर लिया है कि, देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है"
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचे. वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल तक के लिए बढ़ा दिया है. आपको बता दे इस बात की घोषणा सबसे पहले 30 जून 2020 को की गई थी.
इस योजना को समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है. सरकार ने पहले दिसंबर 2023 तक के लिए इसे बढ़ाया था. अब पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अगले 5 साल के लिए इसे लागू रखने की बात कही है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले इसे बहुत बड़ा उपहार बताया जा रहा है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU