मुजफ्फरपुर में अर्धनग्न हालत में ठेकेदार का मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका 

मुजफ्फरपुर में अर्धनग्न हालत में ठेकेदार का मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका 

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी दस्तक दिया है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर उसके शव को अर्धनग्न अवस्था में फेंककर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहरा मच गया है. यह घटना मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर की है. जहां शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की शव सड़क किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. उस व्यक्ति के जिस पर गहरी चोट के निशान है. पूरा कपड़ा फाड़ हुआ है और वह शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया.

 

वही, मृतक की पहचान जनदाहा के कोहियार गांव के 42 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में हुई है. मृतक के भाई दीपक कुमार सिंह ने बताया कि, दिलीप सिंह पकड़ी के वास्तु विहार में अकेले रहता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. ठेकेदारी का काम करता था. अपने गांव नहीं जाता था. उसके आगे मृतक के भाई दीपक कुमार सिंह ने बताया कि, शव देखने से लग रहा है कि, उसकी हत्या मारपीट करके की गई है पर क्यों की गई है. यह मुझे नहीं पता है.

 

जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली पुलिस फ़ौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे मामले पर एसडीपीओ 1 सीमा देवी ने बताया कि सूचना मिली की संदिग्ध अवस्था में एक बॉडी पड़ी हुई है. पास में ही मृतक का बाइक भी लगा हुआ है. शरीर पर चोट के भी निशान है. ऐसा लगता है जैसे हत्या कर शव फेंका गया है. शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं, पेट फटा हुआ है. पुलिस हत्या मान कर अनुसंधान कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU