पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज मंगलवार सुबह पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं। रेलवे में कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ की जाएगी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी को कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यालय के अंदर ले जाया गया। उनके साथ आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं।

पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद
RABRI DEVI

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज  मंगलवार सुबह  पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं। रेलवे में कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ की जाएगी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी को कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यालय के अंदर ले जाया गया। उनके साथ आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। वहीं  ईडी  ने लालू-राबड़ी के बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंगलवार दोपहर में पूछताछ के लिए बुलाया है। तेज प्रताप से जांच एजेंसी पहली बार इस केस में पूछताछ करेगी। इसके बाद बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हो सकती है। उन्हें भी ईडी ने समन किया है।

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इसकी जांच में जुटी 

वहीं लालू परिवार के सदस्यों से पूछताछ से पहले पटना स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई।  बता दें कि सीबीआई इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है। वहीं, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इसकी जांच में जुटी है। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी एवं तेज प्रताप यादव समेत कई आरोपियों के खिलाफ दोनों ही एजेंसी चार्जशीट दायर कर चुकी है। ये फिलहाल जमानत पर हैं। गौरतलब हो कि लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने  रेल मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई।