राजधानी पटना में RJD सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में लगा पोस्टर: राजद ने लिखा- 'ना.. झुका हूं... ना झुकूंगा... टाइगर अभी जिंदा है...
बिहार में इस साल कुछ महीने के बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। एक दूसरे पर वार पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं बिहार में नेताओं के बायन के साथ-साथ पोस्टर वार भी जारी है। इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू परिवार से राजधानी पटना में ईडी की टीम ने जमीन ..

बिहार में इस साल कुछ महीने के बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। एक दूसरे पर वार पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं बिहार में नेताओं के बायन के साथ-साथ पोस्टर वार भी जारी है। इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू परिवार से राजधानी पटना में ईडी की टीम ने जमीन के बदले नौकरी से जुड़े स्कैम ( Land For Job Scam)के मामले में घंटों पूछताछ किया। वहीं अब ईडी की इस कार्रवाई के विरोध और लालू यादव के समर्थन में राजधानी पटना में विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'ना.. झुका हूं, ना झुकूंगा। टाइगर अभी जिंदा है।'
पोस्टर पटना में विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से यह पोस्टर पटना में विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं। आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थकों की ओर से राबड़ी देवी आवास समेत पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि लालू परिवार किसी के सामने नहीं झुकेगा। राजद की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें लालू प्रसाद यादव के अलावा तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है।
दोनों से करीब चार-चार घंटे पूछताछ हुई थी
गौरतलब हो कि लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को समन जारी किया था। जिसमें राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से 18 मार्च को पटना स्थित ईडी कार्यालय में दोनों से करीब चार-चार घंटे पूछताछ हुई थी। वहीं कल यानी 19 मार्च को लालू प्रसाद यादव से भी ईडी की टीम ने करीब चार घंटे पूछताछ की। इसी को देखते हुए राजद नेता की तरफ से नया पोस्टर जारी किया गया है।