पति के बाद अब बीमा भारती के बेटे ने किया सरेंडर,गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप
चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में लगभग नौ महीने बाद एक बड़ा मोड़ आया है। हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटा राजा कुमार ने पूर्णिया न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। गोपाल यादुका मर्डर केस में पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे राजा कुमार के सरेंडर किए जाने की पुष्टि भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है।

पूर्णिया जिले के भवानीपुर के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में लगभग नौ महीने बाद एक बड़ा मोड़ आया है। हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटा राजा कुमार ने पूर्णिया न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। गोपाल यादुका मर्डर केस में पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे राजा कुमार के सरेंडर किए जाने की पुष्टि भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है।
रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप
बता दें कि राजा कुमार उर्फ राजकुमार पर गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप है। वहीं हत्याकांड में नाम आने के बाद से वह फरार था। वहीं इससे पहले बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने भी पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए कोर्ट में सरेंडर किया था। गौरतलब हो कि व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते वर्ष दो जून को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पिता अवधेश मंडल ने की थी उसकी मदद
पिछले साल हुए इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार एवं विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इस मामले में राजा कुमार और उसके पिता अवधेश मंडल के खिलाफ पुलिस ने थाने में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बीमा भारती के बेटे राजा ने गोपाल यादुका की हत्या के लिए रूपए लेकर शूटर मंगाए थे, जिसमें उसके पिता अवधेश मंडल ने उसकी मदद की थी।