तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज: धोती-कुर्ता में रैंप वॉक, सोशल मीडिया पर वायरल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें जल्द ही घोषित की जा सकती हैं। चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है । वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजनीति में अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तेजप्रताप यादव का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो ....

तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज: धोती-कुर्ता में रैंप वॉक, सोशल मीडिया पर वायरल


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें जल्द ही घोषित की जा सकती हैं। चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है । वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजनीति में अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तेजप्रताप यादव का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में तेजप्रताप देशी अंदाज में धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। 

तेज प्रताप पहले अकेले रैंप पर वॉक करते नजर आए
दरअसल यह वीडियो एक अवार्ड शो का बताया जा रहा है, जहां तेज प्रताप यादव अपने अनोखे देसी लुक और आत्मविश्वास से भरे अंदाज में लोगों का दिल जीतते दिखे। वीडियो में तेज प्रताप पहले अकेले रैंप पर वॉक करते नजर आते हैं।जैसे ही उन्होंने मंच पर कदम रखा, दर्शकों के बीच तालियों और शोर से माहौल गूंज उठा। लोगों की मांग पर 'वन्स मोर, वन्स मोर' के नारों के बीच उन्होंने शो के मैनेजमेंट टीम के साथ दोबारा रैंप वॉक किया। यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम व फेसबुक पर ट्रेंड करने लगा।

https://www.instagram.com/reel/DPYmqbwj2-R/?utm_source=ig_embed&ig_rid=13394710-fd37-4878-bae0-7022c785c256

कभी कान्हा कभी शिव भक्त 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप ने अपने लुक और व्यवहार से ध्यान खींचा हो। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार की राजनीति के चर्चित चेहरे तेजप्रताप का सार्वजनिक जीवन हमेशा नाटकीय प्रस्तुतियों, अनोखी हरकतों और अप्रत्याशित बयानों से घिरा रहा है। कभी वे स्वयं को भगवान कृष्ण का अवतार मानते हुए कान्हा की तरह बांसुरी बजाते नजर आते हैं तो कभी शिवभक्त बनकर जलाभिषेक करते दिखते हैं।एक राजनीतिक कार्यक्रमों में वे पुलिसकर्मियों को मंच पर नचाने तक का प्रदर्शन कर चुके हैं। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर जनसभाओं तक उनका प्रयोगधर्मी स्टाइल उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है।

नई पार्टी का ऐलान
आरजेडी से अलग होने के बाद, तेजप्रताप यादव ने ‘जनशक्ति जनता दल’ की स्थापना की। उन्होंने खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड रखा गया है और नारा है: ‘सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव’।तेजप्रताप ने घोषणा की है कि वे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम लालू यादव की समानांतर राजनीति को एक नए मंच से आगे बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है।सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उन्हें ‘बिहार का देसी स्टार’ कहकर सराह रहे हैं, जबकि विरोधी इसे ‘चुनावी स्टाइल शो’ कह रहे हैं। फिर भी, तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे बिहार की राजनीति के सबसे रंगीन और चर्चित नेताओं में से एक हैं।