पटना मेट्रो :, CM नीतीश कुमार दिखाएंगे हरी झंडी, जानें टाइमिंग और किराया

आज से पटना के लोगों का इंतज़ार ख़त्म — राजधानी में मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पटना मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी (ISBT) से भूतनाथ रोड तक मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी। इसके बाद  मुख्यमंत्री बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत खंड का भी शिलान्यास करेंगे। यह अंडरग्राउंड सेक्शन पटना मेट्रो परियोजना का सबसे अहम हिस्सा है, जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुगम यात्रा और जाम से राहत सुनिश्चित....

पटना मेट्रो :, CM नीतीश कुमार दिखाएंगे हरी झंडी, जानें टाइमिंग और किराया

आज से पटना के लोगों का इंतज़ार ख़त्म — राजधानी में मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पटना मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी (ISBT) से भूतनाथ रोड तक मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी। इसके बाद  मुख्यमंत्री बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत खंड का भी शिलान्यास करेंगे। यह अंडरग्राउंड सेक्शन पटना मेट्रो परियोजना का सबसे अहम हिस्सा है, जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुगम यात्रा और जाम से राहत सुनिश्चित करेगा।

 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी
शुरुआती चरण में मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। सेवा का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। बता दें कि  किराया बेहद किफायती रखा गया है — न्यू ISBT से जीरो माइल तक 15 रुपए, और न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक 30 रुपए।मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) ने सुरक्षा के सभी मानकों की जांच के बाद संचालन की अनुमति दी है। उन्होंने सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक की मजबूती, ट्रेन की ब्रेकिंग क्षमता और गति नियंत्रण की बारीकी से जांच की। संतोषजनक रिपोर्ट मिलने के बाद ही उद्घाटन की तिथि तय की गई।

पहला ट्रायल रन 3 सितंबर
गौरतलब हो कि पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन 3 सितंबर को हुआ था, जिसमें ट्रेन को डिपो परिसर में 800 मीटर तक दौड़ाया गया था। इसके बाद 7 सितंबर को तीन कोच वाली मेट्रो ने ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर के एलिवेटेड ट्रैक पर सफल परीक्षण पूरा किया। इस दौरान ट्रेन की गति, सिग्नलिंग और सुरक्षा से जुड़ी हर तकनीकी पहलू की समीक्षा की गई थी।

 बोगियों को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है
बता दें कि मेट्रो का डिज़ाइन भी बिहार की संस्कृति की झलक पेश करता है। नारंगी रंग की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है। बोगियों के अंदर और बाहर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर जैसे प्रसिद्ध स्थलों की  तस्वीरों से सजाया गया है। मेट्रो की छत के साथ साथ मेट्रो की तीनों बोगियों की गेट, बॉडी, खिड़की सहित हर जगह पर स्टिकर लगाया गया है। इससे यह मेट्रो सिर्फ एक परिवहन माध्यम नहीं, बल्कि बिहार की पहचान और गौरव का प्रतीक बन गई है।बता दें कि पटना मेट्रो अब न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि राजधानी को एक नई आधुनिक दिशा देगी ।