शराब माफिया जयकांत राय को STF और पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या के मामले में चल रहा था फरार, 32 आपराधिक मामले हैं दर्ज

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जेपी गंगा पथ पर एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने पांच कुख्यातों को पकड़ा है। STF और पटना पुलिस के संयुक्त अभियान में शराब माफिया जयकांत राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार की देर रात JP गंगा पथ  से पकड़े गए जयकांत के साथ  पुलिस ने उसके बाउंसर समेत कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जयकांत पर...

शराब माफिया जयकांत राय को STF और पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या के मामले में चल रहा था फरार, 32 आपराधिक मामले हैं दर्ज

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जेपी गंगा पथ पर एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने पांच कुख्यातों को पकड़ा है। STF और पटना पुलिस के संयुक्त अभियान में शराब माफिया जयकांत राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार की देर रात JP गंगा पथ  से पकड़े गए जयकांत के साथ  पुलिस ने उसके बाउंसर समेत कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जयकांत पर 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से 2 राइफल, 06 कारतूस और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। कुख्यात जयकांत पटना में एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

गाड़ियों के शीशे भी टूट गए

पटना सिटी SDPO डॉ. गौरव कुमार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयकांत राय अपने साथियों के साथ मरीन ड्राइव पर आने वाला है। जयकांत खाजेकला थाना के एक हत्या मामले में भी वांछित था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई की। जयकांत और उसके साथी इनोवा और एक लग्जरी गाड़ी से शादी में शामिल होने के लिए पटना के एम्स गोलंबर के नजदीक लग्जरी गाड़ी से जा रहे थे। तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने उन सभी को JP गंगा पथ से धर दबोचा है। इस दौरान जयकांत की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।

फिल्मी अंदाज में घेरकर गाड़ी से बाहर निकाला

बता दें कि अपराधियों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेरकर गाड़ी से बाहर निकाला और गिरफ्तार किया। जयकांत शराब का कारोबारी है और वह पटना सिटी में हुई करण मोड की हत्या में शामिल था। जयकांत बालू के धंधे में भी लिप्त रहता है। एसटीएफ की मानें तो हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के दर्जन भर केस उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हैं। इसी साल अनिल राय ने जयकांत पर हत्या की नियत से फायरिंग भी की थी लेकिन वो इस हमले में बाल-बाल बच गया था।