‎“वो मेरे पति थे.. हैं और रहेंगे” – पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा बयान

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर....

‎“वो मेरे पति थे.. हैं और रहेंगे” – पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा बयान

‎भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। ‎पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में पिछले कुछ महीनों से तनाव की खबरें लगातार चर्चा में हैं। दोनों का मामला फिलहाल कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया के तहत चल रहा है।

‎30 करोड़ रुपये एलिमनी मांगने की खबर पर ज्योति सिंह का जवाब

‎बता दें कि हाल ही में यह दावा किया गया कि ज्योति सिंह ने कोर्ट में पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये भरण-पोषण (एलिमनी) की मांग की है लेकिन ज्योति सिंह ने इस खबर को साफ तौर पर झूठा बताया है।उन्होंने कहा “ये सब अफवाहें मेरी छवि खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं। कोर्ट में जो प्रक्रिया होती है, उसमें भरण-पोषण का जिक्र आता है, लेकिन कोई तय रकम नहीं होती। मैंने कभी 30 करोड़ रुपये की मांग नहीं की। अगर कोई यह साबित कर दे, तो मैं जो सजा चाहें वो भुगतने को तैयार हूं।”

‎ “वो मेरे पति थे, हैं और रहेंगे” — रिश्ते पर बोलीं ज्योति सिंह

‎अपने रिश्ते को लेकर ज्योति सिंह ने बेहद भावुक बयान दिया।

‎उन्होंने कहा,“वो मेरे पति थे, हैं और रहेंगे। जब तक कोर्ट से तलाक का फैसला नहीं आता, मैं खुद को उनकी पत्नी मानती हूं। मैं भारतीय नारी हूं और हमारे समाज में शादी का बहुत महत्व है। मैं कोशिश करूंगी कि हमारा तलाक न हो। मेरी पहचान पवन जी से ही है और मैं हमेशा उनकी पत्नी कहलाना पसंद करूंगी।”

‎ पवन सिंह के परिवार से दूरी पर भी खोला राज

‎ज्योति सिंह ने बताया कि अब पवन सिंह का परिवार उनसे बात नहीं करता।उन्होंने कहा, “मैंने कई बार उनकी मां और परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की।”

‎ छठ पर्व को लेकर भावुक हुईं ज्योति सिंह

‎वहीं छठ पर्व की बात आते ही ज्योति सिंह की आंखें नम हो गईं।उन्होंने कहा, “छठ हमारे जीवन का सबसे बड़ा पर्व है लेकिन सात साल की शादी के बाद भी मेरी कोई संतान नहीं है, इसलिए मैं यह व्रत नहीं कर पाती। जब दूसरी महिलाएं अपने बच्चों के साथ छठ करती हैं, तो दिल भर आता है।”

‎पवन सिंह भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले थे

जानकारी के लिए बता दें कि पहले पवन सिंह भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। अब जब उनकी पत्नी ज्योति राजनीति में सक्रिय हुई हैं, तो एक बार फिर यह जोड़ी चर्चा में आ गई है।