I.N.D.I.A. गठबंधन के तीसरी बैठक में लिया गया फैसला, 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन
मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है. इससे पहले पटना में पहली बैठक की गई. दूसरी बैठक बेंगलुरु में अब यह तीसरी बैठक मुंबई में की जा रही है. जहां पर 28 दलों के 63 नेता मौजूद है. इस बैठक में कई अहम फैसला होने की संभावना है.
इसी बीच आज इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमे 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है. हालांकि अभी तक संयोजक पर और कोई भी फैसला नहीं लिया गया. इस 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की लिस्ट में शरद पवार, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, हेमंत सोरेन, स्टालिन, संजय रावत, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, अमर अब्दुल्ला, डी राजा, जावेद अली और केसी वेणगोपाल के नाम शामिल है. एक का नाम दिया जायेगा.
इस बैठक में लोगों ने यह कयास लगाया था कि, इस बार I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक में संयोजक का भी नाम सामने आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ना ही उनका आज लोगो भी रिलीज किया गया. अब देखना होगा कि विपक्षीय I.N.D.I.A. गठबंधन की 14 संसदीय कोऑर्डिनेशन कमिटी क्या करती है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU













