बिहार की जनता चुनाव में तय कर देगी कि उनका स्थान कहां...केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज,कहा-वे अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे

बिहार में इस साल कुछ ही महिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है।  एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। पोस्टर वार के साथ ही साथ वार पलटवार भी जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री और जदयू के..

बिहार की जनता चुनाव में तय कर देगी कि उनका स्थान कहां...केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज,कहा-वे अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे
Union Minister Lallan Singh

बिहार में इस साल कुछ ही महिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है।  एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। पोस्टर वार के साथ ही साथ वार पलटवार भी जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री और जदयू के दिग्गज नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने  तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि “सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव ही हैं।”

वे अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे-ललन सिंह 

उन्होंने कहा, वे (तेजस्वी यादव) सत्यवादी हरिश्चंद्र हैं। वे अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा, वह सच कहा है। वैसे, उन्हें (तेजस्वी यादव) चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वह अपना काम करें। ”वहीं केंद्रीय मंत्री और जदयू के दिग्गज नेता ललन सिंह ने आगे विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा, “बिहार की जनता चुनाव में तय कर देगी कि उनका स्थान कहां है।” 

एनडीए के सारे घटक दल पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे

गौरतलब हो कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी पटना में थे। यहां उन्होंने एनडीए की कोर कमिटी की बैठक की। मीटिंग के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा। एनडीए के सारे घटक दल पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में अपने दो दिवसीय दौरे पर थे। रविवार को उन्होंने गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ ही पटना से ऑनलाइन मिथिला के मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

चुनाव के बाद वह जुमला हो जाता है-तेजस्वी

गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री ने केवल झूठ बोलने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा, “जब चुनाव आते हैं तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं। चुनाव के बाद वह जुमला हो जाता है। अगर इतना पैसा केंद्र सरकार ने दिया, तो बताओ, कहां दिया? किस सेक्टर में दिया है? जब चुनाव आता है तो केवल घोषणा करते हैं, लेकिन 20 साल में उन्होंने क्या काम किया, उसकी गिनती उन्होंने नहीं बताई है।”