प्रशासन से संगठन तक एक्टिव CM नीतीश, जदयू दफ्तर पहुंचकर बढ़ाया जोश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार को उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय का दौरा किया। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से पार्टी दफ्तर में हलचल मच गई और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला। जेडीयू कार्यालय पहुंचते ही नीतीश कुमार सीधे अपने चैंबर में गए, जहां उन्होंने पार्टी संगठन...
नए साल के आगाज के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार को उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय का दौरा किया। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से पार्टी दफ्तर में हलचल मच गई और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला।
जेडीयू कार्यालय पहुंचते ही नीतीश कुमार सीधे अपने चैंबर में गए, जहां उन्होंने पार्टी संगठन की गतिविधियों और मौजूदा हालात की जानकारी ली। इस दौरान जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री इन दिनों लगातार सक्रिय दिख रहे हैं
बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। वे प्रशासनिक कामकाज को लेकर लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर रहे हैं। इससे पहले सीएम नीतीश ने पटना के कुम्हरार पार्क का भी निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने परिसर के समुचित विकास के लिए भारत सरकार को पत्र लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।बता दें कि पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री की मौजूदगी को संगठन को मजबूत करने और आगामी सियासी गतिविधियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।













