वोटर अधिकार यात्रा में हादसा: शेखपुरा में JAP जवान तेजस्वी की गाड़ी के नीचे आया, पैर की हड्डी टूटी,PMCH रेफर,ड्राइवर पर FIR
बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। शेखपुरा जिले के खांड इलाके में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान शंभू सिंह (40 वर्ष) तेजस्वी यादव के काफिले के दौरान उनकी गाड़ी के नीचे आ गया। हादसे में जवान का दाहिना पैर तीन जगह से टूट गया। उन्हें गंभीर हालत में पहले शेखपुरा अस्पताल और फिर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया.....

बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। शेखपुरा जिले के खांड इलाके में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान शंभू सिंह (40 वर्ष) तेजस्वी यादव के काफिले के दौरान उनकी गाड़ी के नीचे आ गया। हादसे में जवान का दाहिना पैर तीन जगह से टूट गया। उन्हें गंभीर हालत में पहले शेखपुरा अस्पताल और फिर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया।
तेजस्वी यादव की गाड़ी पैर के ऊपर से गुजर गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीषण गर्मी की वजह से जवान सुरक्षा घेरे में चलते-चलते अचानक गिर पड़े। उसी दौरान तेजस्वी यादव की गाड़ी उनके पैर के ऊपर से गुजर गई।इससे पहले मंगलवार को नवादा में भी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के काफिले में हादसा हुआ था। वहां पुलिसकर्मी महेश कुमार को गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस मामले में घायल पुलिसकर्मी ने राहुल गांधी की गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ नगर थाना, नवादा में FIR दर्ज कराई थी।
बिहार लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा का आज 5वां दिन है। इसकी शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। यात्रा अब लखीसराय पहुंच चुकी है। राहुल गांधी भी अब इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।इसके पहले शेखपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'कोई किसी भी जाति का हो। आपका भाई तेजस्वी सभी जातियों को साथ लेकर चलेगा। ये लोग आपसे आपका सिर्फ वोट अधिकार नहीं छीन रहे। ये आपका अस्तित्व छीनना चाहते हैं। ये बिहार को चूना लगाने की सोच रहे हैं। उन्हें नहीं पता बिहार लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं।' तेजस्वी ने कहा, 'हमें बिहार में ऑरिजनल CM चाहिए, डुप्लीकेट नहीं। उन्होंने CM नीतीश की घोषणाओं पर भी तंज कसा और कहा, ये सरकार वही करती है, जो मैं कहता हूं।'