आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साधा निशाना, नीतीश नहीं होंगे विपक्ष का PM उम्मीदवार, बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए प्रधानमंत्री

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साधा निशाना, नीतीश नहीं होंगे विपक्ष का PM उम्मीदवार, बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए प्रधानमंत्री

पटना डेस्क : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा ही अपने विशेष अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अपने बयानों से संकेत भी देते हैं. जो राजनीति को समझने वाले लोग ही समझते है. दरसल, आज गुरुवार को लालू प्रसाद यादव हेल्थ चेकअप के लिए पटना से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2024 में पीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, जो भी पीएम हो, वो बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए.

इस बयान के बाद राजनीतीक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है. क्योंकि लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि, नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के चेहरे नहीं होंगे. इस बयान के बाद जिस तरीके से बिहार में विपक्षी एकता का बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी कर लेने की बात कहे थे. उससे ये लग रहा है कि वो राहुल गाँधी को अगला पीएम उम्मीदवार मान रहे है. 

लालू यादव ने यह पूरा बयान उस समय दिया जब उनसे यह पूछा गया कि, 2024 चुनाव के लिए विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा ? इस पर लालू यादव ने कहा, जो भी पीएम हो, वो बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए. जो प्रधानमंत्री बिना पत्नी के रहते हैं, वो बहुत गलत है. उनको बाल बच्चा परिवार के दर्द का पता ही नहीं होगा तो बिचारी जनता का दर्द कैसे समझेंगे. ये नियम खत्म करना चाहिए जो भी पीएम बने, वो पत्नी के साथ होना चाहिए.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक