आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर तैयारी जोरों पर,पूरे पटना में लगाये गए पोस्टर्स
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर तैयारी जोरों पर,पूरे पटना में लगाये गए पोस्टर्स

DESWA DESK: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कल 76वां जन्मदिन है. आरजेडी के तरफ से इस दिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाने की तैयारी है. इस दिन पूरे राज्य भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पूरे पटना शहर में लालू प्रसाद यादव के पोस्टर लगे हैं. लालू यादव तमाम समर्थकों द्वारा पटना समेत पूरे प्रदेश में लगाया गया है. पूरे राज्य भर में सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आरजेडी की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसे खुद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद जारी किया है. इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल होंगे.
REPORT : DAKSHA PRIYA