गया ओटीए ने 71 नए सैन्य अधिकारी भारतीय सेना को सौंपा अब ये जांबाज करेंगे देश सेवा

गया ओटीए ने 71 नए सैन्य अधिकारी भारतीय सेना को सौंपा अब ये जांबाज करेंगे देश सेवा

पटना डेस्क : गया ओटीए ने 71 नए सैन्य अधिकारी भारतीय सेना को सौंपा... शौर्य, ज्ञान,संकल्प के आदर्श वाक्य के साथ देश की सबसे युवा प्री कमीशन प्रशिक्षण अकादमी ओटीए गया में 23वी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया... पीओपी शिरोमणि में मुख्य अतिथि के तौर पर सेना के दक्षिणी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह शामिल हुए...उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली...

 

पासिंग आउट परेड में इस बार टेक्निकल एंट्री स्कीम यानी 41 कोर्स के 56 और स्पेशल कमीशन ऑफिसर यानी एमसीओ-50 कोर्स मेसे 15 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन प्राप्त किए जिसमें बिहार के 7,मित्र राष्ट्र के 11 कैडेट उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 20 कैडेट,आंध्र प्रदेश के 2 कैडेट्स, असम के 1, दिल्ली के 3,हरियाणा के 4, हिमाचल प्रदेश के 3, कर्नाटक के 3, केरल के-4,मध्य प्रदेश के 2, महाराष्ट्र के 7, मणिपुर के 1, राजस्थान के 2, तेलंगाना  के 1, उत्तराखंड के 8 कैडेट्स भारतीय सेना के अधिकारी बने...

 

परेड के दौरान अकादमी के जेंटलमैन कैडेट्स ने शानदार चुस्त-दुरुस्त व  भव्य विश्वस्तरीय परेड का प्रदर्शन किया... जेंटलमैन कैडेट्स बेहतरीन कदमताल करते हुए अंतिम तक बाधा पार कर भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए... ओटीए गया ने अब तक 2022 अधिकारी भारतीय सेना को सौंपी हैं... देश दुनिया के बदलते युद्ध के तरीके के अनुसार नए टेक्नोलॉजी से अपडेट है यह प्रशिक्षित नए अधिकारी जो वर्तमान युद्ध के तरीकों में बिल्कुल फिट बैठते हैं... पीपिंग शिरोमणि में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह और कैडेट्स के माता-पिता ने कैडेट्स को सोल्जर बैज लगाया... इस भावुक पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था और हो भी क्यों नहीं   कैडेट्स के साथ अभिभावकों का भी अपने लाल का अधिकारी बनने का सपना पूरा हो रहा था जिसकी गवाह उनके स्वयं के परिजन थे... सभी के आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे...उनको देखकर सहज प्रतीत हो रहा है कि वे गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि अब उनका लाल अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / सुभाष कुमार