चिराग पासवान की बढ़ी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी की सिक्योरिटी 

चिराग पासवान की बढ़ी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी की सिक्योरिटी 

DESK : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. यह फैसला गृह मंत्रालय के तरफ से ली गई है. आपको बता दें, पहले इन्हें SSB के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे. अब उनकी जगह पर CRPF के जवान तैनात होंगे. यह बदलाव IB के रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं.

 

चिराग पासवान को अब कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे. इनके साथ ही 10 आर्ड स्टैटिक गार्ड इनके घर पर रहेंगे. जिसमें 6 राउंड द क्लॉक PSO, तीन शिफ्ट में आर्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.

 

आपको बता दे, चिराग पासवान अभी  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत फ्रांस यात्रा पर हैं. वो 11 अक्टूबर को फ्रांस गए थे. इसी बीच चिराग पासवान की सुरक्षा रामविलास पासवान के मूर्ति तोड़े जाने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU