वीरपुर और बिशनपुर में विजयदशमी पर भव्य रावण दहन, उमड़ी भीड़

वीरपुर और बिशनपुर में विजयदशमी पर भव्य रावण दहन, उमड़ी भीड़

PURNEA : रावण दहन का पर्व यानी विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. विजयदशमी के इस पावन पर्व पर वीरपुर कारगिल चौक और बिशनपुर चौक पर भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ में मौजूद रही. कार्यक्रम में न केवल रावण का दहन किया गया, बल्कि वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. स्थानीय कलाकारों ने अपने प्रदर्शनों से दर्शकों का मन मोह लिया. जिससे माहौल और भी उत्साह पूर्ण हो गया.

रावण दहन के साथ ही इस पर्व ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश भी दिया. लोगों ने इस परंपरा को मनाया. जिससे सामुदायिक भावना और भी मजबूत हुई. कार्यक्रम की व्यवस्था में स्थानीय प्रशासन और आयोजकों की मेहनत नजर आई. जिसमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने विजयदशमी पर सबको शुभकामना दी. विजयदशमी के अवसर पर संजीव मिश्रा ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए. उनके संदेश ने स्थानीय समुदाय में उत्साह और उमंग का संचार हुआ.

REPORT - KUMAR DEVANSHU