महागठबंधन में दरार के संकेत! मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम वाले दावे पर RJD का करारा जवाब,अब क्या करेंगे 'सन ऑफ मल्लाह'
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर राजनीतिक सरगर्मी और खींचतान तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम पद के दावे पर राजद ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने साफ कहा कि गठबंधन में इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मोतिहारी में इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन महागठबंधन में डिप्टी सीएम.....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर राजनीतिक सरगर्मी और खींचतान तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम पद के दावे पर राजद ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने साफ कहा कि गठबंधन में इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मोतिहारी में इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
सहनी की "प्रेशर पॉलिटिक्स"
गौरतलब हो कि हाल ही में मुकेश सहनी ने कहा था कि अगर 2025 में महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वह डिप्टी सीएम बनेंगे। सहनी ने अपनी पार्टी के लिए 60 विधानसभा सीटों की मांग भी रखी, जिसे कई राजनीतिक जानकार "प्रेशर पॉलिटिक्स" मान रहे हैं। बता दें कि 2020 के चुनाव में वीआईपी ने एनडीए के साथ रहते हुए 4 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार महागठबंधन के साथ मिलकर असर बढ़ाने की कोशिश में हैं।
महागठबंधन में छह दल शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि महागठबंधन में छह दल शामिल हैं। जिनमें राजद और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां पहले से ही 150 से अधिक सीटों पर दावेदारी कर सकती हैं। ऐसे में सहनी की मांग बड़े सहयोगियों के लिए असहज स्थिति पैदा कर रही है। विश्लेषकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में यह मुद्दा सीट बंटवारे और नेतृत्व के सवाल पर गठबंधन के भीतर मतभेद को और गहरा सकता है।