पटना में मंच से राहुल गांधी ने युवक को सौंपी नई बाइक की चाबी, जानें पूरा मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में 27 अगस्त को एक युवक की बाइक गायब हो गई थी। युवक शुभम सौरव, जो लाइन होटल चलाते हैं, ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा में तैनात कमांडो उनकी पल्सर 220 बाइक लेकर चले गए और वापस नहीं लौटाई।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका। इसके बाद 1 सितंबर को पटना में यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने शुभम को मंच पर बुलाकर नई बाइक की चाबी सौंपी। नई बाइक की ...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में 27 अगस्त को एक युवक की बाइक गायब हो गई थी। युवक शुभम सौरव, जो लाइन होटल चलाते हैं, ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा में तैनात कमांडो उनकी पल्सर 220 बाइक लेकर चले गए और वापस नहीं लौटाई।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका। इसके बाद 1 सितंबर को पटना में यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने शुभम को मंच पर बुलाकर नई बाइक की चाबी सौंपी। नई बाइक की कीमत 2.30 लाख रुपये बताई जा रही है।
राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि किसी आम नागरिक को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मामला सामने आते ही उनकी टीम ने तुरंत व्यवस्था की।
वहीं नई बाइक मिलने के बाद शुभम ने धन्यवाद देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह संज्ञान लिया है, उससे वे संतुष्ट हैं। गाड़ी की तलाश में सीतामढ़ी, ढाका और मोतिहारी तक गया था।
कांग्रेस की सफाई
शुभम ने बताया कि कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा से भी इस संबंध में बात की गई थी लेकिन उस समय उन्होंने कुछ नहीं किया।वहीं, कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा ने बताया कि राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश था। युवक को तुरंत बुलाकर वही मॉडल की नई बाइक खरीद कर दी जाए।राहुल गांधी ने अपने हाथों से गाड़ी की चाबी दिया। इसमें पार्टी की कोई गलती नहीं थी। शायद सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बाइक का इस्तेमाल किया गया और लौटाने में चूक हो गई।
यह भी पढ़ें- https://deswanews.com/New-controversy-arose-from-Voter-Rights-Yatra,-bike-theft-case-raised-questions-on-Congress
बाइक कैसे गायब हुई थी?
शुभम के मुताबिक, 27 अगस्त को राहुल गांधी की यात्रा के समय कमांडो उनके होटल पर पहुंचे। चाय मांग रहे थे, पर दुकान बंद थी। मेरी बाइक वहीं लगी थी, उन लोगों ने मेरे पापा अनिल राय से पूछा ये बाइक किसकी है।पापा ने कहा कि हमारी है। इसके बाद कहा कि बाइक हमें दीजिए। डेढ़ किमी. की रैली है, राहुल गांधी आने वाले हैं। वापस कर देंगे। पापा ने मना कर दिया, लेकिन वे लोग फोर्स करने लगे। जिसपर हमलोग मान गए। राहुल गांधी आए तो मुझे एक कार में बैठा दिया और वे लोग बाइक लेकर आगे निकल गए। कहा कि आपकी गाड़ी आगे मिल जाएगी।मेरे होटल के पास से राहुल गांधी की यात्रा के लिए 7 बाइक ले गए थे। 6 बाइक जहां-तहां गिरी मिली, लेकिन वहां मेरी गाड़ी नहीं थी। मेरे पास बाइक ले जाने वाले का फोटो और वीडियो है। बाइक पर कमांडो की टीम बैठी थी। आईडी कार्ड भी लगाया था।