SIR पर भिड़े लालू के दोनों लाल, तेजस्वी बोले -"वोट चोरी"....तेज प्रताप का जवाब-कोई वोट चोरी नहीं...भ्रम में ना आएं
बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार सुर्खियों में हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे आमने-सामने आ गए हैं। इस बार टकराव का मुद्दा है वोटर वेरिफिकेशन यानी SIR। जहां तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और एनडीए पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है, वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई की बातों को सिरे से खारिज कर दिया ...

बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार सुर्खियों में हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे आमने-सामने आ गए हैं। इस बार टकराव का मुद्दा है वोटर वेरिफिकेशन यानी SIR। जहां तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और एनडीए पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है, वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई की बातों को सिरे से खारिज कर दिया है।
लालू के दोनों लाल आमने सामने
बता दें कि बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन यानी (SIR) पर लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ तेजस्वी SIR के जरिए चुनाव आयोग और NDA पर वोट चोरी का आरोप लगा लगा रहे।तो वहीं तेज प्रताप का कहना है कि SIR के मुद्दे पर तेजस्वी और राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
SIR पर तेजस्वी और तेजप्रताप की राय अलग
तेजस्वी यादव का कहना है कि चुनाव आयोग एनडीए के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा –राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को नंगा कर दिया है। आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है, लेकिन हमारे सवालों का जवाब नहीं देता। अगर चुनाव आयुक्त ने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो जनता को बता दें, इसमें शर्म क्या है? बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां वोट चोरी की राजनीति नहीं चलेगी तो वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव का ये कहना है कि SIR बिहार में मुद्दा नहीं है। तेजस्वी और राहुल SIR के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि भ्रम में ना आएं। कोई वोट चोरी नहीं है। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मुद्दा है। लोगों को इन्हीं बातों पर टिके रहना चाहिए।
राहुल गांधी की यात्रा पर भी वार
तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” को भी निशाने पर लिया।X (ट्विटर) पर पोस्ट कर तेज प्रताप ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़-ताड़ करने निकले हैं क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।'कुल मिलाकर देखा जाए तो SIR विवाद ने न सिर्फ एनडीए और विपक्ष के बीच खींचतान बढ़ा दी है, बल्कि लालू यादव परिवार के भीतर भी नई दरार दिखा दी है।