बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की टिप्पणी पर बवाल, NDA का पलटवार-B से सिर्फ बीड़ी नहीं..बुद्धि भी होती है
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है। कांग्रेस की केरल इकाई के आधिकारिक X अकाउंट से किए गए एक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना करते हुए लिखा गया—“Bidis and Bihar start with B. Cannot be considered a sin anymore...

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है। कांग्रेस की केरल इकाई के आधिकारिक X अकाउंट से किए गए एक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना करते हुए लिखा गया—“Bidis and Bihar start with B. Cannot be considered a sin anymore।”(बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता)।
28% से घटाकर 18%
बता दें कि यह टिप्पणी केंद्र सरकार के हालिया फैसले के संदर्भ में थी, जिसमें बीड़ी पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% किया गया है। हालांकि, इस पोस्ट को बिहार और बिहारियों का अपमान माना गया। भारी विरोध के बाद कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक राजनीतिक तूफान उठ चुका था।वहीं एनडीए नेताओं ने इसे बिहार और बिहारियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
एनडीए नेताओं का हमला
बता दें कि एनडीए नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसे बिहार और बिहारियों का अपमान करार दिया। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इस ट्वीट को बिहार का अपमान करार देते हुए कहा, “पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान। यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।”
कड़ी कार्रवाई की मांग
सम्राट चौधरी चौधरी ने इसे बिहार की जनता और उसकी सांस्कृतिक विरासत पर हमला बताया । वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस टिप्पणी को देशद्रोही और संविधान विरोधी करार देते हुए कहा, “कई धर्मों का उद्गम स्थल बिहार रहा है।बिहारियों पर सवाल उठाना देश पर सवाल उठाना है। ऐसे लोग देश के गद्दार हैं और सजा के हकदार है।” विजय सिन्हा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है
इतना ही नहीं जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी कांग्रेस की इस टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा, “आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है।”संजय कुमार झा ने आगे कहा कि बिहार का मजाक बनाकर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का अपमान किया, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मखौल उड़ाया है।