हंसी-मजाक के बीच चुनावी रणनीति: अनंत सिंह और बृजभूषण की खास बातचीत,बोले-राहुल गांधी भौकाल बनाने आए थे
मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने के बाद लगातार राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं। जदयू की टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अनंत सिंह अब एक नए कारण से सुर्खियों में हैं।दरअसल, उनकी यूपी के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर लगभग पाँच मिनट तक बातचीत हुई। यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल...

मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने के बाद लगातार राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं। जदयू की टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अनंत सिंह अब एक नए कारण से सुर्खियों में हैं।दरअसल, उनकी यूपी के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर लगभग पाँच मिनट तक बातचीत हुई। यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कई मुद्दों पर चर्चा
बातचीत में दोनों नेताओं ने बिहार चुनाव, कांग्रेस और राहुल गांधी की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा इस्तेमाल किए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने अनंत सिंह से सच्चाई जाननी चाही। इस पर अनंत सिंह ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग जरूर हुआ था, लेकिन उस समय मंच पर कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था।
भौकाल बनाने आए थे
अनंत सिंह ने राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रचार से ज्यादा भौकाल बनाने आए थे और उनका कोई खास असर यहां दिखाई नहीं दिया। वोटर अधिकार यात्रा भी पैसों के सहारे हुई थी और भीड़ बाहर से जुटाई गई थी।तेजस्वी यादव की मजबूती पर बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि वह इस समय थोड़े मजबूत जरूर दिख रहे हैं, लेकिन अगर प्रधानमंत्री की मां पर दिए गए बयान को लेकर माहौल बदल गया तो यह मजबूती भी खत्म हो जाएगी।
बिना ज्यादा प्रचार किए ही चुनाव जीत जाएगी
इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ हद तक अपनी औकात दिखाई है ताकि भाजपा भी चुनाव में पूरी ताकत झोंके। अगर विपक्ष इतना सक्रिय नहीं दिखता, तो भाजपा मान बैठती कि बिना ज्यादा प्रचार किए ही चुनाव जीत जाएगी। अब कार्यकर्ताओं और नेताओं को मैदान में उतरना होगा। बता दें कि बातचीत के दौरान दोनों नेता कई बार हंसते और मुस्कुराते नजर आए। बृजभूषण शरण सिंह ने अनंत सिंह से उनकी सेहत की जानकारी भी ली और सलाह दी कि उन्हें अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर भाजपा उन्हें बिहार चुनाव में प्रचार के लिए भेजेगी, तो वह अनंत सिंह से व्यक्तिगत मुलाकात भी करेंगे।