शिक्षक दिवस पर बड़ी सौगात: शिक्षा मंत्री ने बिहार में 26 हजार नए शिक्षकों की बहाली का किया ऐलान
पटना में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में बिहार में 26 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की जाएगी।समारोह में राज्यभर से चुने गए 72 उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल और ....

पटना में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में बिहार में 26 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की जाएगी।समारोह में राज्यभर से चुने गए 72 उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में सुनील कुमार ने कहा.........
अपने संबोधन में सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कार और ज्ञान से जोड़ने का काम शिक्षक ही करते हैं। आज का यह सम्मान केवल 72 उत्कृष्ट शिक्षकों के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी शिक्षकों के लिए है जो निष्ठा और समर्पण के साथ विद्यालयों में बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में काम कर रही है। स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग और बेहतर संसाधनों के जरिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। 26 हजार से ज्यादा नई बहालियां इसी प्रयास का हिस्सा होंगी।
शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों से की अपील
मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का मकसद सिर्फ संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाना है। उनका मानना है कि नई बहालियों से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्रों को पढ़ाई के बेहतर अवसर मिलेंगे।शिक्षक दिवस पर आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षाविद और छात्र मौजूद रहे। जैसे ही उत्कृष्ट शिक्षकों को मंच पर बुलाया गया, पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे बदलते दौर के साथ नई तकनीक को अपनाएं और बच्चों को प्रतिस्पर्धी भविष्य के लिए तैयार करें।