चुनावी अभियान के लिए छपरा रवाना हुई रोहिणी, माता-पिता और भगवान की शरण में रोहिणी

चुनावी अभियान के लिए छपरा रवाना हुई रोहिणी, माता-पिता और भगवान की शरण में रोहिणी

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य ने आखिरकार मंगलवार से अपनी चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. आज रोहिणी आचार्य पूरे लाव-लश्कर के साथ राबड़ी आवास से छपरा के लिए रवाना हो गई. इससे पहले रोहिणी ने राबड़ी आवास में भोलेनाथ की आराधना की और रावड़ी देवी और लालू यादव से आशीर्वाद लेने के बाद चुनाव इस शंखनाद कर दिया.

 

आपको बता दे, आरजेडी ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण संसदीय सीट सीट से अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. लालू को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य ने मंगलवार से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दिया है. छपरा जाने से पहले रोहिणी आचार्य ने कहा कि, अभी अपने क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं. कल बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद मिला, माता-पिता का आशीर्वाद मिला, सास ससुर का आशीर्वाद मिला. आज सारण में रोहिणी का रोड शो भी होगा और वो सारण की जनता से मुलाकात भी करेंगी.


रोहिणी आचार्य पटना के जेपी सेतु से होकर सोनपुर-शीतलपुर रोड होते हुए गोविंदचक, परमानंदपुर, नया गांव, मिल्की, डुमरी बुजुर्ग होते हुए, वे गड़खा जाएंगी और गड़खा से छपरा पहुंचेंगी और जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU