आज SC में जातीय गणना पर फिर होगी सुनवाई, बिहार सरकार का पक्ष सुनेगा कोर्ट

आज SC में जातीय गणना पर फिर होगी सुनवाई, बिहार सरकार का पक्ष सुनेगा कोर्ट

पटना डेस्क : बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार के तथ्यों को सुनेगी. आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अब तक के दायर सभी याचिकाओं को क्लब कर दिया है. इसके साथ में सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि, जब तक दूसरे पक्ष को नहीं सुन लेते तब तक इसको लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया जा सकता है.

 

आपको बता दें, पटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर पिछली सुनवाई 18 अगस्त को हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि, बिहार में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. आंकड़े भी ऑनलाइन अपलोड की जा रही है. इसके बाद याचिकाकर्ता के तरफ से जातीय गणना का ब्यौरा रिलीज नहीं करने की मांग की गई थी.

 

सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को भी खारिज कर दिया था और मामले की सुनवाई 21 अगस्त तक टाल दी थी. जिसकी सुनवाई आज होनी है पटना हाईकोर्ट में जातियों को चुनौती देने वाले सभी याचिकाएं 1 अगस्त को खारिज कर दी गई थी.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु