रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर से 25 करोड़ कैश बरामद, 9 ठिकानों पर ईडी की रेड

रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर से 25 करोड़ कैश बरामद, 9 ठिकानों पर ईडी की रेड

RANCHI - झारखंड की राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां ED की टीम ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के ठिकाने पर छापेमारी कर 25 करोड़ कैश बरामद किया है. आपको बता दे, रांची के सेल सिटी समेत कुल 9 ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम ने फरवरी 2023 में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. 

इसी मामले में आज रांची की सेल सिटी में इंजीनियर विकास कुमार के आवास समेत शहर में बरियातू, मोरहाबादी और बोड़ेया में कुल 9 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. जिन लोगों के यहां ईडी की रेड चल रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी भी शामिल हैं. सुबह-सवेरे एकसाथ 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU