वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई का ऐलान, राहुल गांधी ने X पर लिखा-अब की बार... वोट चोरों की हार...-जनता की जीत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं। 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें यात्रा का थीम सॉन्ग और लोगो भी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम इस यात्रा के जरिए वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ेंगे। अब की बार, वोट....

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं। 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें यात्रा का थीम सॉन्ग और लोगो भी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम इस यात्रा के जरिए वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ेंगे। अब की बार, वोट चोरों की हार होगी।
X पर पोस्ट करते हुए लिखा ...
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि '17 अगस्त से VoterAdhikarYatra के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं यह लोकतंत्र, संविधान और 'वन मैन, वन वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मज़दूर, किसान हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार -जनता की जीत, संविधान की जीत।'
यात्रा में तीन दिन ब्रेक होगा
बता दें कि राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी, जिसका समापन पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को होगा। महागठबंधन की यह वोट अधिकार यात्रा बिहार के लगभग 25 जिलों से होकर गुजरेगी।लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खुद इस यात्रा में मौजूद रहेंगे। उनके साथ पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी इंडिया एलायंस के घटक दल इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में तीन दिन ब्रेक होगा।