बिहार में बाढ़ का कहर, CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण, सड़कों के मरम्मत का आदेश

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। गंगा, कोसी, बागमती समेत कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाकों में पानी घुस चुका है। भारी बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। इसी बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया और जमीनी हालात की समीक्षा .....

बिहार में बाढ़ का कहर, CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण, सड़कों के मरम्मत का आदेश

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। गंगा, कोसी, बागमती समेत कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाकों में पानी घुस चुका है। भारी बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। इसी बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया और जमीनी हालात की समीक्षा की।

प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे
सीएम नीतीश ने वैशाली जिले के राघोपुर दियारा, पटना के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा, मोकामा, बाढ़ और फतुहा के टाल क्षेत्र सहित बेगूसराय और मुंगेर जिले के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की पूरी जानकारी ली और स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

प्रशासन को हाई अलर्ट पर 
गौरतलब हो कि बुधवार को भी उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की थी। नदियों के किनारे बसे इलाकों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीएम ने आदेश दिया है कि बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री, सहायता राशि और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश
बता दें कि बाढ़ के कारण अब तक 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार के निचले इलाकों में पानी भर चुका है। कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।बता दें कि सीएम ने किसानों को हुए फसल नुकसान का मुआवजा जल्द देने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।