बिहार में शिक्षा विभाग के नए फरमान पर भड़के भाजपा के सम्राट चौधरी, कहा खुद तो हैं ही, बिहार को भी बीमार कर रहे नीतीश
पटना डेस्क : बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा जो नये-नये फरमान आए दिन जारी की जा रही है. उससे पूरा बिहार में चर्चा बना हुआ है. पक्ष और विपक्ष दोनों इस पर खुल कर बोल रहे हैं. जब से बोरे के साथ कबाड़ बेचने का भी काम शिक्षक को दिया गया है. उससे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है.
दरअसल, बिहार का शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के बाद अब जिलों के शिक्षा पदाधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं और अब उनके स्तर से भी शिक्षकों को वैसे आदेश जारी किए जा रहे हैं. जिसको जानकर हर कोई हैरान है. शिक्षा विभाग के नए आदेश के मुताबिक अब शिक्षक बोरा के साथ साथ स्कूल के कबाड़ को भी बेचने का काम करेंगे. बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.
सम्राट चौधरी ने इस आदेश के बाद कहा कि, शिक्षा विभाग ने बोरा बेचने के साथ-साथ अब कबाड़ बेचने का भी शिक्षक को दिया है. यह सही नहीं है. अगर शिक्षक ही बोरा बेचेंगे, कबाड़ बेचेंगे, शराब की बोतल खोजेंगे और जनगणना का काम करेंगे तो उनका सैलरी भी दुगना कर देना चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री और सरकार पूरी तरह से बीमार हो गया है. बिहार में जो सरकरी पार्टी है वह बीमार हो चुका है. जैसे खुद बीमार हो गए हैं. उसी तरह से मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पूरा बिहार बीमार हो जाए.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक