शादी का खुशनुमा माहौल गम में हुआ तब्दील, दुल्हन के चाचा की पीट-पीटकर हत्या
पटना डेस्क : शादी विवाह में नाच-गाना होना लाजमी है. बाराती अपनी ख़ुशी को दिखाने के लिए बारात में खूब डांस करते हैं. लेकिन यही डांस किसी की जान ले ले तो क्या कहेगें ? दरअसल ऐसा ही वारदात सामने आया है. बिहार के समस्तीपुर से, जहां बारात में कुछ युवक नाचते हुए हुड़दंग करने लगे. जब लोगों ने उनको रोका तो वो लोग हत्या कर दिए.
यह सनसनीखेज वारदात समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के रामपुरहाट के पास की है. जहां मुजफ्फरपुर जिले से आई बारात में कुछ युवक नाचते हुए, हुड़दंग करने लगे. इन्हीं बातों को लेकर जब दुल्हन पक्ष वालों ने मनचले युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने बराती की गाड़ी में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और फिर मारपीट करने लगे. इसी मारपीट के क्रम में दुल्हन के चाचा की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नारायण महतो के रूप में की गई है. हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर समस्तीपुर दरभंगा रोड को जाम कर दिया. वह हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के रामपुरा गांव में मुजफ्फरपुर के चिकनौटा से बारात आई थी. यहां कल्याणपुर चौक के कुछ युवक डांस करते हुए लड़की वालों के गेट तक चले गए. बारात में उन युवकों को डांस करते देख लड़की के परिवार वालों के साथ गांव के लोगों ने ऐतराज जताया. उन्होंने यह कहते हुए जाने को कहा कि बिन बुलाए क्यों आ गए हो. उसके बाद अचानक कुछ युवक टोली में पहुंचे और बारात की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसपर गांव के लोग भी युवकों पर टूट पड़े. उसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे लड़की के चाचा को उपद्रवी लड़कों ने पकड़कर ईंट से प्रहार शुरू कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक