पकिस्तान से भारत आई सिमा हैदर को मिला, NDA के सहयोगी दल से ऑफर, 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेगी सिमा हैदर

पकिस्तान से भारत आई सिमा हैदर को मिला, NDA के सहयोगी दल से ऑफर, 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेगी सिमा हैदर

पटना डेस्क : राजनीति में कब क्या हो जाये कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. कल तक जिस पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लग रहा था. आज उसे राजनीती में उतारा जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बारे में. खबर आ रही है कि, सीमा हैदर को एनडीए के सहयोगी दल से ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला फिलहाल नहीं हो पाया है. 

सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. जिसके बाद सीमा हैदर ने भी RPI के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. यही नहीं पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि, सीमा को पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष बनाया जाएगा. साथ ही उनकी बोलने कि शैली को देखते हुए. पार्टी प्रवक्ता भी बनाया जाएगा. रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया सुरक्षा एजेंसी की जांच में सीमा के क्लीनचिट मिलने का इंतजार कर रही है.

जाने लीजिये कौन है सिमा हैदर - सीमा गुलाम हैदर एक पाकिस्तानी महिला है, जो कराची की रहने वाली हैं. चार बच्चों की मां सीमा हैदर को 30 की उम्र में 2023 में पबजी खेलते हुए एक भारतीय से ऑनलाइन प्यार हो गया. उनका प्यार परवान चढ़ता गया और सीमा दुबई में काम कर रहे अपने पति और पाकिस्तान का अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई. दुबई और नेपाल होते हुए सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ चुपके से भारत की सीमा पार कर दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा पहुंची जहां प्रेमी सचिन रहता है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक