मधुबनी में किसान को घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत
MADHUBANI : मधुबनी में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोक पाने में मधुबनी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आए दिन मधुबनी जिला में हत्या, लूट और रेप जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. इसके बावजूद भी वहां की पुलिस शांत बैठी हुई है. ताजा मामला मधुबनी के बेनीपट्टी थाना इलाके से सामने आया है. जहां अपराधियों ने एक किसान को घर से बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. मधुबनी के बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव से जहां बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरिमोहन झा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, किसान हरिमोहन झा को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर धनौजा चौक के पास गोली मार दी. किसान हरिमोहन झा के सीने में दो गोली मारी गई और पेट में एक. जिसके कारण से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दहशत भरी इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ कायम हो गया है.
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई पुलिस फौरन की घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुड़ गई है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU