देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ का खबर का हुआ असर, भागलपुर के कजरैली में चल रहे अवैध बालू के कारोबार पर विभाग का हुआ कार्रवाई
BHAGALPUR : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने अभी हाल में ही भागलपुर के कजरैली में चल रहे अवैध बालू के कारोबार के बारे में आप लोगों को बताया था. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने ये भी बताया था कि, किस तरीके से भागलपुर के कजरैली, खीरीबांध, जगदीशपुर और संझोर को अवैध बालू के कारोबारियों ने स्टॉक प्वाइंट बनाकर रख दिया था. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने यह दिखाया था कि, कैसे बजाज शोरूम के पीछे अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया जा रहा था. भागलपुर केकजरैली में कैसे अलग-अलग गाड़ियों से बालू के खेप को लाकर अवैध तरीके से बालू का कारोबार किया जा रहा था. अब इस खबर का असर हुआ है और विभाग ने इस पर कार्रवाई की है.
आपको बात दे, सलेमपुर मोड़ के पास बजाज शोरूम के पीछे से खनिज विभाग ने भारी मात्रा में अवैध बालू जप्त किया है. जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला खनिज पदाधिकारी केशव कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. मंगलवार को दोपहर को कजरैली थाना अंतर्गत सलेमपुर मोड और आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन सलेमपुर मोड़ के पास बजाज शोरूम के पीछे लगभग 1950 घनमीटर मीटर बालू का अवैध भंडारण पाया गया. तत्काल भंडार बालू को जप्त कर जिम्मेनामा पर चानन 4 की बन्दोबस्तधारी अर्चना सिंह को दिया गया.
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में अवैधकर्ता का नाम खुद कजरैली के मुनेश्वर सिंह बताया गया है. बालू के अवैध कारोबार से खान एवं भू तत्व विभाग को राजस्व की क्षति करीब 8 लाख की हुई है. जो अवैधकर्ता से वसूलनीय है. इस मामले में खान निरीक्षक संतोष कुमार झा ने कजरैली थाने में आवेदन देकर अवैधकर्ता और जमीन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज करने को कहा है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU