कैबिनेट बैठक में बड़ा ऐलान,बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! DA में 5% वृद्धि

बिहार की नई एनडीए सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।बैठक में राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 5% वृद्धि का निर्णय लिया गया है। अब 1 जुलाई 2025 से सरकारी सेवकों को 252% की जगह 257% डीए प्राप्त होगा।इसके साथ ही प्रशासनिक सेवाओं को और प्रभावी बनाने ,....

कैबिनेट बैठक में बड़ा ऐलान,बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! DA में 5% वृद्धि

बिहार की नई एनडीए सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।बैठक में राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 5% वृद्धि का निर्णय लिया गया है। अब 1 जुलाई 2025 से सरकारी सेवकों को 252% की जगह 257% डीए प्राप्त होगा।इसके साथ ही प्रशासनिक सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य में तीन नए विभागों के गठन को भी मंजूरी प्रदान की गई है यानि बिहार सरकार में अब 45 विभागों के अतिरिक्त तीन नए विभाग होंगे।यह कदम सुशासन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है।

बिहार में 3 नए विभाग बनाने को लेकर स्वीकृति
बता दें कि इन तीन नए विभागों में युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल हैं। इसके साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का नाम डेयरी मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग करने को लेकर मंजूरी मिली है। श्रम संसाधन विभाग का नाम श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग का नाम कला एवं संस्कृति विभाग करने की भी स्वीकृति मिल गई है।