23 दिसंबर से शुरू होगी CM नितीश की प्रगति यात्रा, जानिये पूरा शिड्यूल?

23 दिसंबर से शुरू होगी CM नितीश की प्रगति यात्रा, जानिये पूरा शिड्यूल?

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा का नाम अब बदल दिया गया है. अब इसका नाम 'प्रगति यात्रा' रखा गया है. अब नीतीश कुमार की यात्रा 23 दिसंबर से पश्चिमी चंपारण से शुरू होगी. प्रगति यात्रा के पहले चरण में नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक वह बिहार के पांच जिलों की यात्रा करेंगे. प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर से पश्चिमी चंपारण से होगी. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी होगी. 26 दिसंबर को नीतीश कुमार प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होंगे. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी. 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा.

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव, जिलों के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्री पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है. बताया कि, 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मुख्यमंत्री प्रथम चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे.

वही, ऐसा माना जा रहा है कि, नीतीश कुमार अपने दौरे से जनता के बीच में एक संदेश देना चाहते हैं कि, उनकी सरकार आम आदमी के लिए हैं और उसकी प्रगति के लिए लगातार काम कर रही है. हालांकि, पहले इसे संवाद यात्रा नाम दिया गया था, लेकिन अब इसे प्रगति यात्रा का नाम दे दिया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU