बदल गया सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल का वेबसाइट का पता, जानिए कैसे चेक करें? बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट
PATNA : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट की घोषणा से पहले एक नया अपडेट कैंडिडेट के लिए सामने आया है. अब सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी केंद्रीय चयन परिषद ने कांस्टेबल का वेबसाइट का पता बदल गया है. कुछ दिन पहले तक वेबसाइट का एड्रेस www.csbc.bih.nic.in था. जिसे बदलकर अब csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है.
अब बिहार पुलिस कांस्टेबल का परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद सभी अभ्यार्थियों को लॉगिन आईडी पर क्लिक करके login करना होगा. उसके बाद रिजल्ट और कट ऑफ आसानी से देख पाएंगे और साथ ही Bihar Police Constable Pdf भी डाउनलोड कर सकते है, जिस पर सभी अभ्यर्थी Roll Number टाइप करके. अपना पोस्ट डिटेल्स चेक कर पाएंगे.
आपको बता दे, बिहार के 21391 युवाओं ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के रिजल्ट के इंतजार में थे. इसी बीच ट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने वेबसाइट का एड्रेस बदल दिया है. जानकारी हो कि, चयन पर्षद ने हाल ही में 7 अगस्त से 28 अगस्त तक 6 अलग-अलग दिन पर सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित की थी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU