बिहार विधानसभा 2025: चौथी बार चिराग के आवास पहुंचे नित्यानंद राय,चिराग बोले-प्रधानमंत्री मोदी हैं...सम्मान की चिंता नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब भी जारी है।बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच बीते 48 घंटों से मंथन चल रहा है, लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। वहीं आज फिर एकबार बीजेपी नेता नित्यानंद राय दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं। 2 दिन में वो चौथी बार चिराग के आवास पहुंचे हैं, दोनों की ये तीसरी मुलाकात है।हालांकि बीजेपी की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा..

बिहार विधानसभा 2025: चौथी बार चिराग के आवास पहुंचे नित्यानंद राय,चिराग बोले-प्रधानमंत्री मोदी हैं...सम्मान की चिंता नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब भी जारी है।बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच बीते 48 घंटों से मंथन चल रहा है, लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। वहीं आज फिर एकबार बीजेपी नेता नित्यानंद राय दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं। 2 दिन में वो चौथी बार चिराग के आवास पहुंचे हैं, दोनों की ये तीसरी मुलाकात है।हालांकि बीजेपी की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा है कि गठबंधन मजबूत है। जल्द फैसला हो जाएगा। बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर NDA प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है।

चिराग पासवान और नित्यानंद राय की आधे घंटे तक मुलाकात
बता दें कि दिल्ली में आज शुक्रवार को चिराग पासवान और नित्यानंद राय की आधे घंटे मुलाकात हुई। इसके बाद चिराग पासवान ने कहा, सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। हमलोग सब चीजें पहले ही क्लियर कर ले रहे हैं। वहीं डिमांड माने जाने की सवाल पर चिराग ने कहा- जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां कम से कम मुझे मेरे सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। वहीं नित्यानंद राय ने कहा- जल्द ही सारी बातें फाइनल हो जाएंगी।बता दें कि आज की मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए बाहर निकले। चिराग की बातों से क्लियर हो रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर जो पेंच था, वो निकल चुका है।दिल्ली में 3 दिन से चिराग के साथ कई दौर की बातचीत हुई। आज के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे रहैं कि सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है।

नित्यानंद ने कहा था- ऑल इज वेल
सूत्रों के मुताबिक,  आज शाम तक अंतिम सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगने की संभावना है। बता दें कि  गुरुवार देर रात बीजेपी के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान खुद चिराग पासवान के घर उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी साथ में मौजूद रहे।इससे पहले चिराग पासवान से मुलाकात करने नित्यानंद राय दो बार उनके घर पहुंचे थे। मुलाकात के बाद दोनों प्रमुख नेताओं ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान नित्यानंद ने कहा था- ऑल इज वेल। वहीं चिराग ने भी दबी जुबान में भरी हामी भरते हुए कहा था- जल्द बताएंगे।