बिना चुनाव लड़े मंत्री बने दीपक प्रकाश पर सियासी बवाल तेज, तेज प्रताप यादव का कटाक्ष—...मोदी-नीतीश का जादू

बिहार सरकार के नए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पदभार संभालते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है कि जनता के मतदान के बिना, सीधे मंत्री पद पर कैसे पहुँचा जा सकता है। इसी मुद्दे पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने ‘X’ हैंडल से तीखी चुटकी..

बिना चुनाव लड़े मंत्री बने दीपक प्रकाश पर सियासी बवाल तेज, तेज प्रताप यादव का कटाक्ष—...मोदी-नीतीश का जादू

बिहार सरकार के नए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पदभार संभालते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है कि जनता के मतदान के बिना, सीधे मंत्री पद पर कैसे पहुँचा जा सकता है। इसी मुद्दे पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने ‘X’ हैंडल से तीखी चुटकी ली है।

तेज प्रताप का व्यंग्यपूर्ण वार
तेज प्रताप यादव ने लिखा—“सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट रहे दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े ही नीतीश सरकार में मंत्री बन गए… है ना मोदी-नीतीश का जादू?”उनके इस पोस्ट ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।जहाँ सत्ता पक्ष तर्क दे रहा है कि मंत्री नियुक्ति पूरी तरह संवैधानिक है, तो दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं।

Image 220

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के बेटे, सोशल मीडिया पर निशाने पर
दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र हैं, और विपक्ष यही मुद्दा उछालते हुए इसे वंशवाद का सीधा उदाहरण बता रहा है।यह भी सामने आया कि 2025 विधानसभा चुनाव के दौरान दीपक प्रकाश निर्दलीय उम्मीदवार नारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट थे, जिन्होंने मात्र 327 वोट प्राप्त किए थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।इसी पृष्ठभूमि ने विपक्ष को और ज्यादा आक्रामक बना दिया है।

राजनीतिक हलकों में गरमाहट बरकरार
बता दें कि विपक्षी हमलों के बावजूद दीपक प्रकाश ने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते ही कामकाज को गति दे दी।पंचायत राज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत बाद ही दीपक प्रकाश ने विभाग की प्राथमिकताओं पर सीधा फोकस किया था। उन्होंने कहा था, विभाग में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इन्हें तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए सभी वरीय अधिकारियों को एक्टिव होना होगा। इसके साथ ही पदभार संभालने के बाद दीपक प्रकाश ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।