RJD में लौटने को तैयार शहाबुद्दीन का परिवार, आज ले लेगें शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा RJD की सदस्यता 

RJD में लौटने को तैयार शहाबुद्दीन का परिवार, आज ले लेगें शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा RJD की सदस्यता 

PATNA : बिहार के राजनीति में कब क्या होगा कोई नहीं कह सकता. बड़े-बड़े विशेषज्ञ भी यहां के राजनीति समीकरण में फेल हो जाते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कल तक शहाबुद्दीन का परिवार लालू परिवार से बात करने को तैयार नहीं था, लेकिन स्थिति अब बदल गई है और ऐसा कहा जा रहा है कि, अब शहाबुद्दीन का परिवार यानी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब और शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब आरजेडी का दामन थाम सकती है.

 

2025 के विधानसभा से पहले RJD के लिए यह एक बड़ी बात है. ओसामा के राजद में शामिल होने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि, ओसामा राजद सीट से 2025 में चुनाव मैदान में उतर सकते है. आपको बता दे, 2024 लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब ने राजद के लाख मान-मनोहल पर नहीं मानी थी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनका कहना था कि, जब बुरे वक्त में कोई साथ नहीं दिया तो उनसे कोई बात नहीं. 2024 लोकसभा चुनाव में हिना साहब का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई. अब उनको भी शायद ऐसा लग रहा होगा कि, राजद के साथ मिलकर वह बड़ा बदलाव बिहार के राजनीति में ला सकती है.

 

पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव खुद ओसामा शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इसको लेकर रविवार की सुबह 10:45 बजे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. इससे पहले राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि, ओसामा और हिना के साथ आने से पार्टी तो मजबूत होगी ही इसमें कहीं कोई शक नहीं है. अब देखना होगा कि, पार्टी में शामिल कराने के बाद ओसामा शहाब को कितनी तवज्जो दी जाती है. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU