बिहार चुनाव परिणाम: NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज,नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में नई सरकार गठन की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। बंपर जीत के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुँचे, जहाँ उन्होंने राज्यपाल को विधानसभा भंग करने संबंधी औपचारिक पत्र सौंपा। इस कदम के साथ ही साफ हो गया है कि 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा की अवधि समाप्त कर दी जाएगी, जिसके .............

बिहार चुनाव परिणाम: NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज,नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में नई सरकार गठन की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। बंपर जीत के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुँचे और सीएम पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने राज्यपाल को विधानसभा भंग करने संबंधी औपचारिक पत्र सौंपा। इस कदम के साथ ही साफ हो गया है कि 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा की अवधि समाप्त कर दी जाएगी, जिसके बाद नई सरकार के गठन का रास्ता पूरी तरह खुल जाएगा।

अगले 48 घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम 
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा भंग होने के तुरंत बाद राज्यपाल एनडीए को नई सरकार बनाने के लिए औपचारिक आमंत्रण दे सकते हैं। इसके साथ ही एनडीए खेमे में सरकार गठन की तैयारी और तेज हो गई है।कल मंगलवार को JDU विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी।इसके बाद कल होनेवाली NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, उसके बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।वहीं नीतीश कुमार का राजभवन पहुँचना इस बात का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि सरकार गठन की रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है, और अगले 48 घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।